
सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम गणेशखेड़ा पर पहुंची और वहां संदिग्ध घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर की बिना लायसेंस की अधिया व एक रांड व दूसरे आरोपित से एक राउंड बरामद किया।
नाम पूछने पर आरोपितों ने अपना नाम अशोक उर्फ कोविंददास पुत्र प्रेमनारायण विश्वकर्मा, राजपाल पुत्र हनुमंतसिंह परमार निवासी पिपरा मायापुर का रहने वाला बताया। मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।