बिना परमिशन के खोदा जा रहा भुजरिया तालाब, मिट्टी को बदला जा रहा रेत में

सिरसौद। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिरसौद में स्थित भुजरिया तालाब को रेत कारोबारियों द्वारा खोदा जा रहा है। बताया जाता है कि यहां खुदाई की परमीशन नहीं है लेकिन दिन-रात खुदाई कर मिट्टी से कोपरा रेत बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की खुदाई कर मिट्टी को रेत में बदला जा रहा है और डंपरों के माध्यम से भरकर उसे दूसरी जगहों पर भरकर भेजा रहा है।

दिन के समय खुदाई कर कोपरा रेत बनाई जाती है और रात में डंपरों के माध्यम से उसे निकाल दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन अगर छापामार कार्रवाई करे तो यहां से एलएनटी मशीन सहित लगभग 10 से 20 ट्रेक्टर जब्त किए जा सकते हैं।