शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत समाज कल्याण चिकित्सा सेवा संस्था द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के चिन्हित क्षेत्र की वीटों पर पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर डॉ. अमरीश शर्मा द्वारा सफाई कर्मियों का परीक्षण उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। जिसमें संस्था के सदस्य रामकिशन सोनी, विक्रम, धर्मेन्द्र आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था सचिव अंकुर कुशवाह ने बताया कि हमारे शहर को स्वच्छ रखने वाले सभी सफाई कर्मियों को उनके स्वच्छ रहने के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन होता रहेगा। सफाई कर्मी यदि स्वस्थ रहेगा तो हमारा शहर भी स्वच्छ बना रहेगा। इस शिविर में 150 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई साथ ही बीमारियों से बचने के सुझाव भी दिए।
Social Plugin