नप अध्यक्ष ने किया महावीर आदर्श रामलीला का शुभारंभ

बैराड़। नगर के नए बस स्टैंड पर गुरुवार की रात नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला दौलतसिंह रावत ने भगवान गणेश की आरती के साथ महावीर आदर्श रामलीला का शुभारंभ किया। मथुरा, वृंदावन, उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों द्वारा सर्वप्रथम हनुमान चालीसा एवं गणेश वंदना की स्तुति की गई। रामलीला में प्रथम दिन राम जय राम की स्तुति कर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल डॉक्टर तुलाराम यादव, किसान मोर्चा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप रावत, छोटू, राकेश रावत, राजकुमार शर्मा, सीताराम ओझा, सोनू गुप्ता, शिवदयाल धाकड़, छोटू ओझा, धीरज ओझा सहित बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।