प्रदर्शनकारी युवतियों के प्रेगनेंसी टेंस्ट से मानवता हुई शर्मशार: पूनम कुलश्रेष्ठ

शिवपुरी। कांग्रेस की महिला नेत्री श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ ने महिला आरक्षक में लम्बाई में रियायत की मांग कर रही अभ्यार्थी लड़कियों ने मुख्यमंत्री की एक सभा में  पहुंचकर प्रदर्शन किया। तो पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया। किन्तु जेल प्रबंधन ने उन महिला अभ्यार्थियों का मेडीकल टेस्ट के नाम पर प्रेंगनेंशी टेस्ट गया जो बहुत ही निदंनीय कृत्य हैं इससे मानवता तो शर्मशार हुई ही है। साथ ही हमारे सम्मान को भी ठेस पहुंची हैं। अभ्यार्थियों का कहना है कि वे इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग में ले जायेंगी। 

कांग्रेस नेत्री पूनम कुलश्रेष्ठ ने कि भर्त्सना
कांग्रेस नेत्री पूनम कुलश्रेष्ठ ने पुलिस कर्मचारियों द्वारा महिला अभ्यार्थियों के साथ किए गए कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा है कि यह सरासर महिलाओं का अपमान हैं। ऐसे कृत्य करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाना आवश्यक हैं।



कार्यवाही की मांग करने वालों में राधा ओझा, ज्योति यादव, पुष्पा वैश्य, सोमवती यादव, संजीदा बेगम, रियाना बेगम, कंचन लोधी, राजकुमार लोधी, ऊषा भार्गव, नगीना खांन, गुड्डी डांडे, बेबी, जमुना डांडे आदि शामिल हैं।