![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg43bWkDaMAttxDVwlDD1-lLrAgwoPVI4DY0zhpkZjr5JghCyvrv25mRMfL0UOL1yfUPuvVzt1G_QZ4vWKoglxcTe26m6mhUzBajorZ9Sov3IQpJAL5H44eKYKdgZwFQUCEZqbZIVterYI/s400/2+%25281%2529.jpg)
खाली पड़ी रही कुर्सीयां -
यह पूरा कार्यक्रम मौजूदा तौर पर अधिकारियो की कारगुजारी के चलते पूरी तरह से विफल साबित हुआ कार्यक्रम में करीब 2000 लोगो के बैठने कि वयवस्था कि गई थी लेकिन कार्यक्रम में बमुस्किल 300 लोग पहुचे और कार्यक्रम के दौरान कुर्सीयां खाली पड़ी रही। बताया जाता है कार्यक्रम का जिम्मेदारो ने सही से प्रचार प्रसार नही किया जिससे यह हालात निर्मित हुए।
मुख्यमंत्री के प्रसारण के दौरान सोते रहे कोलारस एसडीएम
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का लाइव भाषण 1 बजे प्रारम्भ हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधी मुख्यमंत्री द्वारा बताई जा रही योजनाओ गौर से सुन रहे थे। लेकिन इसी बीच कोलारस एसडीएम प्रदीप तोमर कुर्सी पर सोते देखे गए। इसी से क्षेत्र में अफसरशाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण के दौरान कोलारस एसडीएम का सोना अफसरशाही को उजागर करता है। कार्यक्रम के दौरान यह मामला चर्चाओ का विषय बना रहा।
खाली कुर्सीयो को धन्यवाद देते रहे कोलारस एसडीएम -
Social Plugin