
इस अवसर पर सीमा पांडे भी मौजूद थी। पांडे दंपत्ति ने अपने हाथों से जरुरतमन्दों को भोजन परोसा, आज विशेष मिष्ठान भी पांडे दम्पति द्वारा भोज में परोसी गई। रसोई पहुंचने पर डॉ. अजय खेमरिया, भरत अग्रवाल, रंजित गुप्ता, डॉ. रामनिवास शर्मा, हजारी लाल पुरोहित, टीआई संजय मिश्रा, हित अन्य स्टाफ सदस्यों ने फूल माला देकर पांडे दम्पति को 25 वी एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं।
रसोई के पुरोहित हजारीलाल ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कराई फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर 25वी वर्षगांठ की खुशियों को साझा की।