शिवपुरी। दीनदयाल अन्त्योदय रसोई अपनी खुशियां साझा करने का बेहतरीन माध्यम है। यहां आकर एक आत्मिक संतोष का भाव होता है। हर व्यक्ति भावनात्मक रूप से जरुरतमंदों के लिए कुछ करना चाहता है यह मंच इन्ही भावनाओं की अभिव्यक्ति का सरल, सहज, माध्यम है। यह बात पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने गुरुवार को दीनदयाल रसोई में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर सेवा करने के बाद व्यक्त किए।
इस अवसर पर सीमा पांडे भी मौजूद थी। पांडे दंपत्ति ने अपने हाथों से जरुरतमन्दों को भोजन परोसा, आज विशेष मिष्ठान भी पांडे दम्पति द्वारा भोज में परोसी गई। रसोई पहुंचने पर डॉ. अजय खेमरिया, भरत अग्रवाल, रंजित गुप्ता, डॉ. रामनिवास शर्मा, हजारी लाल पुरोहित, टीआई संजय मिश्रा, हित अन्य स्टाफ सदस्यों ने फूल माला देकर पांडे दम्पति को 25 वी एनिवर्सरी पर शुभकामनाएं।
रसोई के पुरोहित हजारीलाल ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा कराई फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर 25वी वर्षगांठ की खुशियों को साझा की।
Social Plugin