पिछोर। जिले के पिछोर जनपद पंचायत के पीछे स्थित नवीन बिल्डिंग में संचालित लोक सेवा केंद्र के कार्यालय के ताले रात्रि में कोई अज्ञात चोर तोडक़र वहां से दो कंप्यूटर, यूपीएस, मॉनिटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस मामले की सूचना मिलते ही केन्द्र प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार आज लोकसेवा केन्द्र प्रभारी मनीष गुप्ता को सूचना मिली कि लोकसेवा केन्द्र का अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।
इस मामले की सूचना पर पुलिस खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुंच पाई है। लोकसेबा केन्द्र प्रभारी पुलिस के आने का इंतजार कर रहा है।
Social Plugin