शिवपुरी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि संजय गौतम उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. यूसी गुप्ता ने विश्व पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण दिवस बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन, जंगलों की कटाई और ग्लोबल वार्मिंग से बचाव और भविष्य में आने वाले खतरों से निपटने के लिए पर्यावरण का संरक्षण करना अति आवश्यक है।
पर्यावरण दिवस का उद्देश्य लोगों को हरित पर्यावरण के महत्व को समझाना और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को याद दिलाना है। इस मौके पर प्रो. महेन्द्र कुमार, नारायण विश्वकर्मा, अशोक शर्मा, महेन्द्र शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।