कोलारस। पवित्र माह रमजान में रोजा इफतार कराने का दौर जारी है हर वर्ष कि भांती इस वर्ष भी रमजान माह के मुबारिक मौके पर कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने अपने सहयोगियो के साथ जुमा मस्जिद में पहुंचकर रोजेदारो के लिए रोजा ईफतार पार्टी का इंतजाम किया और रोजेदारो को रोजा इफतार कराया। साथ ही रोजेदारो के साथ मिलकर देश में अमन और चैन की दुआ मांगी।
रोजा इफतार पार्टी में नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, कांग्रेस अध्यक्ष सौहन गौड़, उपाध्यक्ष ओपी भार्गव, पूर्व नपाध्यक्ष धमेन्द्र जैन पल्लन, हाफिज मुवीन अहमद, वक्फ वोर्ड अध्यक्ष रफीक खांन, सगीर कुर्रेशी, सोनू सेन, महेश वैश्य, महेश गोयल, मनीष सिंघई, सत्तार खांन, जाहिद काजी, आविद खान, रशीद खान, बबलू खान, पत्रकार इमरान अली, शाकिर खान ईफतार पार्टी में करीब 300 से ज्यादा लोग मौजूद रहे।