
पोहरी विधायक प्रह्लाद भारती ने बताया है कि आज भोपाल में आयोजित कैबीनेट की बैठक में पोहरी को नगर पंचायत बनाने की मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही पोहरी नगर पंचायत बन जाएगी। जिससे पोहरी के निवासीयों के लिए आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया है कि भाजपा के शासन में सीएम शिवराज सिंह चौहान जो निर्णय लेते है उसे पूरा अवश्य करते है। पोहरी को नगर पंचायत बनाने के लिए उन्होंने एक माह का समय दिया था। परंतु एक माह पूरा होने से पहले ही पोहरी बासिंयों को यह सौगात दी गई है।