पिछोर में चल समारोह के साथ मनी अहिल्याबाई होल्कर जयंती, समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

पिछोर। जिले के पिछोर कस्बे में पाल बघेल समाज द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 293 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर समाज बंधुओं ने पिछोर में विशाल चल समारोह निकाला जिसमें हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने शिरकत की। यह कार्यक्रम पिछोर की मुरली वाटिका मे आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक के.पी. सिंह थे जिन्होंने पाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा समाज के युवाओं की मेहनत और परिश्रम की सराहना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रमा पाल प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस ने कहा कि पहले समाज अपने अपने बच्चों को शिक्षित कर संस्कारबान बनाये उन्हें अच्छे संस्कार दे बेटो के साथ बेटियो को भी पढ़ाये युवाओ की ओर इशारा करते हुए कहा कि समाज के युवाओ को ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए कार्यक्रम से समाज मे जागृति आती है। कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल ने समाजिक संगठनों को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को आगे आने की बात कही। 

इंजी. गोपाल पाल दद्दा ने सामाजिक कार्यों को लगातार मिल रहे मीडिया कवरेज की सराहना करते हुए जिले भर की मीडिया को मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शोषित पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर सिंह पाल ने समाज को बताया कि बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिए पहली शाला कोखशाला होती है, बच्चा कोख से ही संस्कारों की शिक्षा ग्रहण करता है। समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष प्राण सिंह पाल ने समाज की महिलाओं और बेटियों को आदर व सम्मान देने पर जोर दिया। युवा अध्यक्ष नीरज पाल ने जिले भर मेंं चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष रामदास बघेल ने की, इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के मुखिया दादा हरवान पाल, संत श्री श्री 1008 श्री लवाझरी महाराज, युवा जिलाध्यक्ष नीरज पाल, होतमसिंह बघेल, जगन सिंह बघेल ,नेपाल सिंह बघेल पत्रकार, हरनारायण पाल पत्रकार दिनारा, भरत पाल बसई, रामसेवक पाल दतिया, गुलाब बघेल करैरा, मेहरवान सिंह जनपद सदस्य, मनोज पाल मनपुरा, आनंद पाल छितिपुर, श्रीमती,किरण बघेल शिवपुरी,राजेन्द्र पाल, सिल्लारपुर, रघुबीरसिंह पाल, देव सिंह पाल, शिशुपाल बघेल ब्लॉक अध्यक्ष खनियांधाना, ओमकार लाल पाल शिक्षक, मनोज पाल बादाम सिंह, राज कुमार पाल रूपलाल पाल कमल सिंह आनंद पाल, केशव बघेल, अनिल पाल, रामसिह जनपद शिवकुमार पाल, रतिराम पाल रघुवीर पाल, दीपक पाल बड़ी सख्या में पाल बघेल समाज के लोग एकत्रित थे। मंच संचालन सुदामा प्रसाद शिक्षक ने किया अंत मे सभी को प्रसाद वितरण कर कायक्रम का समापन किया गया।