शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत महिला ने अपने पति से की। पति महिला को लेकर पिछोर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने नवविबाहिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार रामपुरा गांव में निवासरत 20 वर्षीय नवविबाहिता बीती शाम अपने घर पर अकेली थी तभी गांव का ही रहने वाला मुरारी वंशकर उसके घर आ धमका और बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़ लिया और अश£ील हरकतें करने लगा। महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Social Plugin