शहर में स्थिति बिगडऩे पर 16 महिला आरक्षकों सहित 55 स्पेशल कमांड़ो की टुकड़ी तैयार

शिवपुरी। माधव चौक शिवपुरी पर रविवार के दिन 55 कमांडों शहर में आमजन के बीच चर्चा का विषय बने रहे। पहली बार कमांडों की टुकड़ी पहुंची। आरआई अरविंद सिकरवार ने बताया कि ये सभी कमांडो कंट्रोल रूम पर रिजर्व फोर्स के रूप में तैनात रहेगा। जिले में कहीं भी स्थिति बिगडऩे पर कमांडो को भेजा जाएगा। कमांडो फोर्स में 16 महिला आरक्षक शामिल हैं। हालांकि यह कमांडो फोर्स अलग से उपलब्ध नहीं कराया गया है। बल्कि लाइन में मौजूद पुलिस बल की यह स्पेशल टुकड़ी तैयार की गई है। इन्हीं कमांडो दल को हर बार मोर्चा संभालने भेजा जाएगा। यहां बता दें कि देश व्यापी किसान आंदोलन को लेकर पुलिस पहले से तैयारी कर रही थी। 10 जून को किसान आंदोलन का आखिरी दिन था। इसी वजह से कमांडो फोर्स रविवार को माधव चौक पहुंचे। हालांकि शिवपुरी जिले में किसान आंदोलन का कहीं कोई असर नहीं रहा। जिले के किसानों ने आंदोलन को समर्थन नहीं दिया है।