
जिससे महिला को बचाव करने का मौका ही नहीं मिला। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। शाम को जब महिला का पति घर लौटकर आया तो पूरा घटनाक्रम सुनाया। चूंकि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है इसलिए महिला और उसका पति भयभीत हो गए और तत्काल उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई, लेकिन कल हिम्मत जुटाकर महिला अपने पति के साथ कोतवाली पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर से आरोपी पति, पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 ताहि, 3(2)(व्हीए), (3)(1)(आर),(3)(1)(एस) एससी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट दर्ज कराने पर फरसा लेकर फिर से मारने पहुंचा आरोपी
पीडि़त महिला ने बताया कि जब वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर वापस लौटी तो इस बात की भनक आरोपी मुकेश ओझा और उसकी पत्नी मंजू को लगी तो मुकेश महिला को मारने के लिए फरसा लेकर उसके घर पहुंच गया। अन्य लोगों के मौके पर आ जाने के कारण आरोपी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका। घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत बना हुआ है।