तेंदूपत्ता भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, दो की मौत

शिवपुरी। जिले के पोहरी के ग्राम ककरा के पास आज सुबह तेंदूपत्ता भरकर ला रहे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे ट्रॉले ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रेक्टर का चालक व एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉली में सवार 8 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पोहरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आज सुबह कराहल से तेंंदूपत्ता भरकर एक ट्रेक्टर ट्रॉली शिवपुरी के लिए रवाना हुई थी जिसमें मजदूर भी सवार थे। जैसे ही ट्रेक्टर ट्रॉली पोहरी श्योपुर रोड़ पर स्थित ग्राम ककरा के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रोला चालक  ने ट्रॉले को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। 

जिससे ट्रेक्टर चला रहे चालक और उसमें बैठे एक मजदूर दिनेश सेन निवासी शिवपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 8 मजदूर गंभीर रूप  से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोनों मृतकों को पीएम हाउस भिजवा दिया। वहीं ट्रेक्टर चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।