शराब की तस्करी में धरे गए AAP नेता विपिन शिवहरे पार्टी से सस्पेंड

शिवपुरी। बीते रोज फिजीकल थाना पुलिस ने 24 पेटी अबैध शराब के मामले में पकड़े गए आप पार्टी के नेता को आज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही इस मामले की पार्टी ने जांच कराने की बात कही है। जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि प्रदेश संगठन सचिव हिमांशु कुलश्रेष्ठ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित जांच कमेटी बनाई गई है। इस जांच कमेटी में ग्वालियर जिला अध्यक्ष सोमिल शर्मा, जी.एस. सक्सेना जिला सचिव आप शिवपुरी, और मीडिया प्रभारी अब्दुल आरिफ जांच करेंगे।  कमेटी आगामी 15 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी तब तक विपिन शिवहरे को आम आदमी पार्टी की साधारण सदस्यता और समस्त पदों से निलंबित किया गया है। सत्यता का अंतिम परीक्षण न्यायालय में होकर न्यायालय के आदेशोपरांत शेष निर्णय लिए जाएंगे। 

पीयूष शर्मा एड. ने बताया इसमे कोई दोराय नही की सबसे तेजी से बढ़ती आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से जिस तरह दिल्ली में विधायकों पर विपक्षी दलों द्वारा झूठे साजिशन प्रकरण लगाए जा रहे हैं सीबीआई जांचे और रेड की जा रही है पार्टी की छवि को धूमिल करने सत्ताधारी दल के द्वारा किसी भी तरह की साजिश से इनकार नही किया जा सकता। बीजेपी मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई हुई है और साम दाम दंड भेद कर साजिशें करने में लगी है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कोर्ट का अंतिम आदेश आने तक विपिन शिवहरे को दोषी नही माना जा सकता। पार्टी का मानना है कि मारुति 800 में 24 पेटियां परिवहन करना संभव नही,प्रदेश नेतृत्व ने बताया कि यदि विपिन शिवहरे उक्त आरोप में दोषसिद्द किये जाते हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।