3 दिन में हाथठेले न हटे तो होगी करवाई: यातायात प्रभारी

शिवपुरी। नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है, नवपदस्थ यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर सिंह ने शुक्रवार को नगर के गुरूद्वारे ओर बैंक के सामने बेतरतीब ठेले खड़े कर कारोबार करने वालो को इकट्ठा कर चेतावनी दे दी है कि 3 दिन में सड़क से हाथठेले हटाकर नियत स्थान पर लगाए जहाँ से आवागमन में किसी को परेशानी न हो। यदि ऐसा न हुआ तो करवाई अमल में लाई जाएगी। यहाँ बता दे कि नगर की यातायात व्यवस्था लंबे समय से पस्त पड़ी है। ऑटो ओर हाथ ठेले सड़को पर बेतरतीव खड़े रहकर यातायात में बाधा उत्पन्न करते है। 

यहाँ तक कि कोर्ट रोड, गांधी चौक, झांसी तिराहा, माधवचोक, अस्पताल चौराहे पर दुकानों के सामने हाथठेले ओर ऑटो खड़े कर जाम के हालात निर्मित किये जाते हैं, अब जबकि एसपी सुनील पांडे ने हाल ही में यातायात की कमान सूबेदार रणवीर को सोपी है, उम्मीद की जा रही है, की व्यवस्था में सुधार होगा। सूबेदार रणवीर  ने कमान संभालने से करीब एक महीने पहले से नगर में मनमर्जी से वाहन खड़े करने और दुकानो के बाहर सामान रखने वालों को समझाइस देने का क्रम भी जारी रखा हुआ है। इसी के चलते आज राजेश्वरी रोड पर तेज गति से वाहन चलाने बाले छात्रों को समझाइश देकर छोड़ा।