सिरसौद। जिला मुख्यालय से 56 किलोमीटर दूर करैरा जनपद पंचयात एवं आर्दश ग्राम सिरसौद में दंबगाई के चलते एक पीड़ित की जमीन मे रातों-रात मकान बना दिया। पीड़ित कापूरी पत्नि सूरत सिह लोधी ने बताया कि उसकी जमीन में ज्ञानचंद एवं उसके छोटा भाई कालूराम लोधी ने मकान बना लिया है। वहीं पीड़ित परिवार दंबगों को जब मकान बनवाने की रोकने की कोशिश करता है तो उससे दंबगों द्वारा धमकाया जाता है कि अगर शिकायत दर्ज कराई तो ठीक नही होगा। वही पीड़ित परिवार के लोग ने आमोला थाना प्रभारी परमानंद शर्मा को आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना
कुछ भाग पीड़ित की जमीन पर कब्जा करके मकान बना है। स्टे होने के बाद मकान बना है तो में आपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करुंगा।
नीरज लोधी, पटवारी सिरसौद
Legal Notice: This is a Copyright Act protected news / article. Copying it without permission will be processed under the Copyright Act..
0 comments:
Post a Comment