शिवपुरी। बामौरकलां कस्बे में इन दिनों कस्बेवासी बिजली विभाग द्वारा डाली गई केबल के बार-बार टूटने से परेशान हो रहे हैं। उक्त लाइन कभी भी टूट जाती है और उसमें चाहे जब आग लग जाती है। ऐसी स्थिति में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। बीते रोज स्टेट हाईवे 19 पर डली विद्युत लाइन अचानक से जल गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। स्थिति यह हो गई कि लोग अपने घरों से निकलकर लोग सडक़ पर आ गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले एल्युमिनियम की लाइन डली हुई थी उस समय इस तरह की आशंकाएं कम थी, लेकिन बिजली चोरी होती थी जिसे ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग द्वारा केबल डाली गई, लेकिन अब यह लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को इस ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए और केबल का कोई विकल्प ढूढऩा चाहिए जिससे आने वाले समय कोई गंभीर हादसा न हो सके।
Social Plugin