शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलखो बस स्टॉपेज के पास कल शाम अपनी मां के साथ सडक़ पार कर रही एक सात वर्षीय बालिका को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया। जिसकी शिकायत मृत बालिका के पिता ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल्याण पुत्र डुग्गा आदिवासी की पत्नि कल शाम पांच बजे अपनी सात वर्षीय पुत्री अंजली आदिवासी को लेकर गांव के बस स्टॉपेज पर गई हुई थी जहां से वह पुत्री के साथ सडक़ पार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर बालिका को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
Legal Notice: This is a Copyright Act protected news / article. Copying it without permission will be processed under the Copyright Act..
0 comments:
Post a Comment