ग्रामीण डाक सेवक संघ की हड़ताल पांचवे दिन जारी

शिवपुरी। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वाधान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुरू की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज पांचवे दिन भी मुख्य डाकघर कार्यालय पर जारी रही। संघ की मांग है कि सरकार द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के लिए सांतवे वेतनमान के लिए गठित की गई कमलेशचंद्र कमेटी की सिफारिशों को लागू की जाए। शिवपुरी जिले के 296 डाक सेवक हड़ताल पर डटे हैं जिस कारण पोस्ट ऑफिस के कार्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

शाखा के  अध्यक्ष राजेंद्र एवं सचिव दुर्गेश रघुवंशी व संतोष शर्मा और प्रागीलाल भार्गव भी इस हड़ताल में शामिल होने शिवपुरी पहुंचे हैं जिनके नेतृत्व में यह हड़ताल की जा रही है। आज के धरना प्रदर्शन में खनियाधाना के मयंक त्रिपाठी, मोहनलाल शर्मा, शंकरलाल सेन, दयाराम सेन, ब्रदीप्रसाद सेन, बिहारीलाल, मि_ूलाल, विनोद कुमार गुप्ता, रामकिशन, गायत्री शर्मा, दीपू भार्गव, हरेंद्र, सूरज, अजीत अहमद, अर्जुन शाक्य, पूरन, जगराम, दिलीप कुमार अहिरवार, जुगल किशोर शर्मा, शंभूदयाल शर्मा, नत्थूराम भगत, गोविंद रघुवंशी, नवी अहमद, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र, कमलचदं गुप्ता, बाबूलाल, रमेश महाराज, राकेश पाल, जगदीश परमार, श्री सक्सैना, श्री शर्मा, घनश्याम ओझा, महेश सोनी, लक्ष्मीनारायण जोशी, श्री सोनी, पोशकीलाल, बालकिशन, किशन आदिवासी, सुजानसिंह, सुरेश धाकड़ सहित शिवपुरी जिले के डाक सेवक मौजूद थे।