शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम कैरूआ के पास गुरुवार रात को एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कार्पियो में भिंड के लोग थे जो शिवपुरी के नरवर में लोढ़ी माता के दर्शन करने आ रहे थे। घटना में एक बच्ची की मौत हो गई तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। भिंड से कुछ लोक स्मार्पियो में सवार होकर नरवर में लोढ़ी माता के दर्शन करने आ रहे थे तभी रात करीब 2 बजे कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए कैरूआ के पास पलटा दिया। घटना में सपना पुत्री राजेश कुशवाह 1 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मगरौनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को नरवर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं बालिका के शव को पीएम के लिए भेजा।
Social Plugin