भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संकेत दे दिया है कि उनके रहते सिंधिया ताकतवर नहीं हो सकते, फिर चाहे वो माधवराव सिंधिया रहे हों या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया। नर्मदा यात्रा के समापन से पहले दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग की है। इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने शतरंज की बिसात बिछा दी है। यदि रणनीति कामयाब रही तो ज्योरादित्य सिंधिया सिर्फ स्टार प्रचारक बनकर रह जाएंगे। ग्वालियर संभाग में टिकट वितरण भी दिग्विजय सिंह की मर्जी से ही होगा।