MP POLICE में चयनित उम्मीदवार आवंटित इकाई में उपस्थिति नहीं हुए तो चयन होगा निरस्त

शिवपुरी। मध्यप्रदेश पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2017 में अंतिम चयनित उम्मीदवार 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2018 के मध्य आवंटित इकाई में उपस्थित होना आवश्यक है। इस समयावधि में उपस्थित न होने पर यह मान लिया जाएगा कि उम्मीदवार ज्वाईन करने के लिए इच्छुक नहीं है जिससे उसके चयन की निरस्ती की कार्यवाही की जाएगी। 

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को इकाई आवंटन किए जाने हेतु एमपी ऑनलाईन के माध्यम से 15 फरवरी से 22 फरवरी 2018 तक कराई गई ऑनलाईन च्वाईस फिलिंग का परिणाम म.प्र.पी.ई.बी की बेवसाईट पर प्रदर्शित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/आरक्षक संवर्ग भर्ती वर्ष 2017 में कुल 14 हजार 88 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया था। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज परीक्षण का कार्य 10 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2017 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था।