
ड्राईवर (एम्बुलेंस) के 16 पद हेतु योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएससी (जीव विज्ञान) एवं बीएलएस/एएलएस/आईटीएलएस प्रमाण पत्र, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 2 पद हेतु डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएमएलटी/डीएमएलटी वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता जीएनएम/एएनएम, वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 2 पद हेतु बी.फार्मा/डी.फार्मा, वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएससी नर्सिंग वैध रजिस्ट्रेशन के साथ आवश्यक है तथा सभी पदों हेतु 6 माह का कार्य अनुभव एवं अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।