एम्बूलेंस चालकों व इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन की भर्ती कल

0
शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय मॉडल केरियर सेंटर शिवपुरी द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव 28 अप्रैल शनिवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर, न्यायालय के सामने शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिकिया हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा नेशनल हेल्थ, मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए जिला शिवपुरी में इमरजेंसी मेडीकल तकनीशियन एवं ड्राइवर के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव में सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा वेतनमान 9 हजार से 12 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा। 

ड्राईवर (एम्बुलेंस) के 16 पद हेतु योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएससी (जीव विज्ञान) एवं बीएलएस/एएलएस/आईटीएलएस प्रमाण पत्र, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 2 पद हेतु डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएमएलटी/डीएमएलटी वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता जीएनएम/एएनएम, वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 2 पद हेतु बी.फार्मा/डी.फार्मा, वैध रजिस्ट्रेशन के साथ, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन के 3 पद हेतु योग्यता बीएससी नर्सिंग वैध रजिस्ट्रेशन के साथ आवश्यक है तथा सभी पदों हेतु 6 माह का कार्य अनुभव एवं अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!