जल क्रांति का सातवां दिन: सपाक्स के पदाधिकारी बैठे धरने पर

शिवपुरी। सिंध जलावर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार और लेटलतीफी के कारण दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर पब्लिक पार्लियामेंट द्वारा शुरू की गई जल क्रांति के आज सातवें दिन आज सपाक्स युवा संगठन के अध्यक्ष अंकित रघुवंशी और कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र रिझारी ने एक दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी है। जल क्रांति के शुरू होने पर कई संगठनों ने पेयजल समस्या को जल्द खत्म करने की दृष्टि से शासन प्रशासन पर दबाव बनाने में पब्लिक पार्लियामेंट को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को तेज गति देने के लिए पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्य लोगों से समर्थन जुटाने के लिए प्रयास के जुटे हुए हैं। जहां प्रतिदिन शहरवासी उक्त आंदोलन को समर्थन देने पहुंच रहे हैं।