अपने ही गांव खतौरा के ग्रामीणों के आक्रोश से कोलारस में कांग्रेस के अंत की शुरूआत: सुरेन्द्र शर्मा

शिवपुरी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस विधायक के गृह ग्राम खतौरा में जनता द्वारा पेयजल समस्या के लिए किए गए चक्काजाम को इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अंत की शुरूआत बताया है। श्री शर्मा ने कहा कि जीत के बाद भी कांगे्रस विधायक अपने गांव की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे है। तो फिर वह कैसे समूचे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे। 

प्रेस को जारी बयान मेें श्री शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के समय मुझे चारों तरफ स्व. विधायक रामसिंह दादा की निधि से बांटे गए पानी के टेंकर नजर आते थे। ऐसा लगता था कि सारी विधायक निधि केवल टेंकर में ही बांट दी गई। लेकिन अब वह टेंकर कहा हैं यह सोच और जांच का विषय है। 

श्री शर्मा ने कहा कि यदि नल जल योजना में समस्या आ रही थी तो ग्राम पंचायत का क्या यह दायित्व नहीं था कि वह टेंकरों के माध्यम से पेयजल समस्या का हल निकाले। उन्होंने कहा कि वह आज ही पीएचई अधिकारियों से खतौरा की नलजल योजना के बारे मेें बात करेंगे।