शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र में रात्रि के समय ग्वालियर बायपास रोड़ पर स्थित एक मैरिज हाउस में आयोजित समारोह के दौरान चोरी करते हुए दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग आधा दर्जन बैग भी बरामद हुए हैं जो एक अल्टो कार में रखे हुए थे। यह भी बताया जाता है कि पकड़े गए युवक युवती शाजापुर निवासी हैं।
जिनमें से युवती का नाम संगीता व एक युवक का नाम बहादुर बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। कोतवाली टीआई का कहना है अभी ऐसी कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर आगे और कोई कार्यवाही होगी तो आपको बता दिया जाएगा।
Social Plugin