महाराणा प्रताप जयंती 9 को: कवि राजेन्द्र, धांसू, नम्रता बिखरेंगे अपनी रंग

नरवर। भारत वर्ष के अमर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन नरवर बाजार में 9 मई को 8 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमे गीत, हास्य, वीर रस के भारतवर्ष के उत्कृष्ट कवि अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे। समाजसेवी गजेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि भारत की शान हल्दी घाटी के युद्ध मे अपनी वीरता से सभी को हैरत में डाल देने वाले अमर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती और 1857 की क्रांति के 160 वर्ष पूर्ण होने पर राजा नल की राजधानी ऐतिहासिक नगरी नरवर में 9 मई को रात 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, 

जिसमें बुंदेलखंड के हास्य के विस्फोटक कवि राजेन्द्र बिदुआ, हास्य के ही दूसरे कवि नीलेश धांसू, गीतकारा नम्रता जैन, वीर रस के कवि इंद्रजीत विरल, श्रृंगार की कवियित्री कंचन नामदेव भोपाल के अलावा वीर रस के युवा व विख्यात कवि मंच संचालक सुमित ओरछा व आशुतोष ओज अपनी प्रस्तुति से इस दिवस को गरिमामय बनाएंगे। कवि सम्मेलन का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा देने के साथ भारतीय इतिहास व वीरो का स्मरण करना है।महाराणा प्रताप की जयंती इस तरह से हर्षोउल्लास के साथ इस तरह नरवर में मनाई जाएगी।