सपाक्स कैंडिल मार्च जलाकर देगा श्रृद्धांजलि, 10 को भारत बंद में नहीं होगा शामिल

शिवपुरी। सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी संस्था की शिवपुरी इकाई प्रांतीय इकाई के निर्देश पर शनिवार की शाम 6 बजे सावरकर पार्क में कैंडिल जलाकर 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसा में असमय काल कवलित हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। 

सपाक्स के जिलाध्यक्ष डॉ. कौशल गौतम ने बताया कि संगठन ने 2 अप्रैल के बंद का भी विरोध किया था और अब सोशल साइट्स पर 10 अप्रैल को सवर्ण व पिछड़ा वर्ग द्वारा कथित भारत बंद का मैसेज वायरल किया जा रहा है, लेकिन सपाक्स संगठन स्पष्ट करता है। 

इस बंद में शामिल नहीं है और न ही इस प्रकार के किसी बंद के आव्हान को सपाक्स का समर्थन होगा। सपाक्स तोडफ़ोड़ और बंद जैसी गतिविधियों का समर्थन नहीं करता। सपाक्स किसी वर्ग विशेष अथवा जातिवादी संगठन नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता और सबकी समान प्रगति का पक्षधर है।