खबर का असर: POLICE को देखकर आधी से पूरी हो गई सडक़

शिवपुरी। शहर की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर सामान बाहर रख कर व्यापार कर रहे थे। इस अस्थाई अतिक्रमण के कारण शहर की सडक़ें सिकुडकर छोटी हो गई थी जिससे रोज जाम की स्थिति निर्मित होती थी। शिवपुरी समाचार ने समस्या को देखते हुए *क्यों न पुलिस के यातायत विभाग को ही बंद कर दिया जाए* नामक शीर्षक खबर का प्रकाशन किया था। खबर में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखे जाने से होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया था तथा अतिक्रमण के बोलते हुए फोटो प्रकाशित किए थे साथ ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की गई। 

खबर प्रकाशित होने के बाद इन अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने एक दल गठित किया इस दल में सब इस्पेक्टर राघवेंद्र यादव, सब इस्पेक्टर योगेन्द्र नाथ शर्मा, हेड कांस्टेबल रामकुमार तोमर शामिल थे। यह टीम धर्मशाला रोड पर आई और उन दुकानदारों के चालान बनाए जिन्होंने अपना सामान दुकान के बाहर रख अस्थायी अतिक्रमण कर रखा था। बताया जाता है कि निरीक्षण टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान बनाए और हिदायत भी दी गई सामान को दुकान के अंदर ही रखें।