शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत ऐंचवाडा के सचिव बृजेश शर्मा द्वारा पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत रोजगार सहायकों को सचिव अधिसूचित किए जाने से ग्राम पंचायत ऐंचवाडा के रोजगार सहायक प्रदीप श्रीवास्तव को आगामी आदेश तक सचिवीय कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
Social Plugin