बैराड़ के नवीन खेल मैैदान का लोकार्पण कर विधायक भारती ने विधायक कप का किया शुभारंभ

0
बैराड़। जिले में चल रहे खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आज प्रथम चरण में प्रथम दिन पोहरी में बालक वर्ग में व्हॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उ.उ. मा. विधालय बैराड में किया गया। सर्व प्रथम विधायक प्रहलाद भारती ने व्हॉलीबॉल खेल मैदान का लोकार्पण कर विधायक कप प्रारंभ किये जाने की घोषणा की। जिसमें उसी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 11 ग्राम पंचायतों की व्हॉलीबॉल खेल के सैकड़ो बालक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 

उद्घाटन मुकाबले में विधायक प्रहलाद भारती ने सेवडा और गोवर्धन पंचायत से परिचय प्राप्त कर मैच प्रांरभ किया, जिसमें दोनों ही ग्राम पंचायतों की टीमों ने व्हॉलीबॉल खेल में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर रही, मैच के निर्णय हेतु तीसरा मैच कराया गया जिसमें गोवर्धन पंचायत की टीम ने सेवडा ग्राम पंचायत को 11-5 से हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। वही दूसरा मुकाबला बैराड एवं चक्रामपुर के बीच खेला गया जिसमें बैराड की टीम ने चक्रामपुर को हराकर दूसरे चरण में प्रवेश किया। समाचार लिखे जाने तक व्हॉलीबॉल के अन्य मैच खेले जाना शेष है। विधायक कप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता टीमों को आकर्षक शील्ड, मेडल तथा प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूस्कार राशि क्रमश: रू. 11000 , 5100 तथा 3100 दी जायेगी। 

विधायक प्रहलाद भारती ने अपने उद्घाटन अवसर पर कहा कि यह बडे ही सौभाग्य की बात है कि नये खेल मैदान पर विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व विधायक कप का आयोजन पोहरी कें कृष्णागंज पर आयोजित किया जाता रहा है। बैराड के लोगों में खेल के प्रति इतना लगाव देखते हुए बैराड में विधायक कप आयोजन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण बालक खिलाडिय़ों को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर प्रदान करता है, साथ ही ग्रामीण खिलाड़ी अपने खेल के उत्कृष्ठ प्रदर्शन से न सिर्फ अपने क्षेत्र का बाल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकता है।  

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं टूर्नामेंट के संयोजक अभिषेक गुप्ता, एम.के. धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, तुलाराम यादव, राजकुमार शर्मा, जनदेव सिंह प्रदेश प्रतिनिधि, मुन्नालाल रावत, नीरज गर्ग पार्षद, प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, नासिर खां पत्रकार, कल्याण वर्मा वरिष्ठ खिलाड़ी, मुकेश तिवारी, केशवराव, गिर्राज शर्मा आदि उपस्थित रहे। खेल विभाग से, श्रीमती सुशीला टोप्पो, ग्रामीण युवा समन्वयक पोहरी, कमल सिंह बाथम, ग्रामीण युवा समन्वयक शिवपुरी, सुजीत करोसिया, रामपाल मेहते आदि उपस्थित रहे।

एम.के. धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल व्हॉलीबॉल खेल के दूसरे चरण का आयोजन प्रात: 9.00 बजे से कराया जायेगा तथा बालिका वर्ग में कबड्डी खेल का आयोजन कल कृष्णागंज पोहरी में की जावेगी, जिसमें विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पोहरी की बालिका खिलाड़ी जो खेलों में रूची रखती है वह उक्त आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!