शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के शांती नगर में रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक ने गुरूवार दोपहर पहले शराब का सेवन किया इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजना उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां उसे डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र श्याम लाल जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी शांती नगर के परिजनों ने बताया है कि दिलीप ने पहले शराब का सेवन किया और नशे की हालत में होने के बाद किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। जिसे हालत खराब होने पर ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है।
दूसरा मामला इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम एजवारा का है। जहां देर रात एक युवक आग से बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आशा राम पुत्र दयाराम कोली उम्र 33 वर्ष निवासी ऐजवारा अपने गांव में ही दस्टोन समारोह में गया था। जहां वह आग की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।
Social Plugin