
जानकारी के अनुसार रन्नौद में सी सी रोड़ निर्माण के लिए जनपद पंचयात बदरवास से 4 लाख रूपये की राशि ग्राम पंचयात रन्नौद एजेंसी को दी गई थी। जिससे बड़े चौगान एवं गली में सीसी निर्माण हो सके। जिसमे न ही अच्छी क्वालिटी का सीमेंट सही मात्रा नही मिलाई है और न ही सीमेंट में एवं रेत,गिट्टी का कम मात्रा में प्रयोग किया गया है।