शिवपुरी। भाजपा सरकार की किसान आम जन विरूद्धी नितियों के खिलाफ 22 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा। विधानसभा के घेराव में जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस जन भागीदारी करेंगे। इस संबंध में 20 मार्च मगंलवार को सुबह 10 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते प्रेस विज्ञप्ती में देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया की बैठक में पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट एवं नवनिर्वाचित विधायक महेन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। बैठक में समस्त विधायक पूर्व विधायक, पीसीसी सदस्य, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी तथा सहयोगी संगठन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस।
तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग, विधि एवं व्यापारी प्रकोष्ठ, आईटीसेल तथा कांग्रेस पक्ष के जिला एवं जनपद नगरपालिका, नगरपंचायत वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा समस्त सादर आंमत्रित है।
Social Plugin