शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सजाई में एक ही मोहल्ले में रहने वाले लडक़ा और लडक़ी अचानक गायब हो गए और संदेही के भाई को बंधक बनाकर मैला खिलाने का आरोप है। हालांकि इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सजाई में आमने सामने रहने वाली एक लडक़ी और एक लडक़ा अचानक गायब हो गए। लडक़ी के परिजनों को संदेह है कि उनके घर के सामने वाला लडक़ा ही उनकी लडक़ी को भगाकर ले गया है।
घटना से आक्रोशित लडक़ी के परिजनों ने लडके के भाई को पकड लिया और उसे बंधक बना लिया। लडक़े के परिजनों का आरोप है कि लडक़ी के परिजनों ने उनके बेटे को मैला खिलाया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
Social Plugin