आदिवासी जाति के उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग में आरक्षक पद के लिए फिजीकल टेस्ट कल से

0
शिवपुरी। शिवपुरी विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत सहरिया बैगा भारिया जाति के उम्मीदवारों का पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हेतु विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट हेतु पूर्व में दिनांक 19 जनवरी को कोलारस उपचुनाव में आचार संहिता लगने के कारण स्थगित हो गई थी जिसे पुन: 12 मार्च से पुलिस परेड ग्राउंड में शुरु की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा बताया गया है कि जिन उम्मीदवारों द्वारा पूर्व में अपने आवेदन पत्र जमा किए गए हैं। वह उम्मीदवार रोल नंबर 450 से 600 तक दिनांक 12 मार्च  को 601 से 750 तक दिनांक 13 मार्च को 751 से 900 तक दिनांक 14 मार्च  901 से 1050 तक दिनांक 15 मार्च  एवं 1051 से 1195 तक रोल नंबर के उम्मीदवार 16 मार्च  को अपने मूल दस्तावेजों के साथ लेकर पुलिस परेड ग्राउंड शिवपुरी में उपस्थित हो। 

तथा जिन उम्मीदवारों को यदि कोई समस्या हो तो वह पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी का मोबाइल नंबर 70491 01055 एवं 94799 98655 794799 98694 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!