
यह कार्यक्रम कोचिंग के संचालक डॉ. स्वप्रिल माथुर के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसपी पांडे सहित एएसपी कमल मौर्य, आरआई अरविंद सिंह सिकरवार, टीआई कोतवाली संजय मिश्रा, यातायात प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह वरिष्ट पत्रकार ब्रजेश सिह तोमर सहित नीरज तोमर, बजरंग दल प्रमुख विनोदपुरी गोस्वामी, उपेंद्र तोमर, अन्नू भईया, वैभव कबीर कुक्कू, विष्णु, गौरव राजावत मौजूद थे।