शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के समय जब कोलारस में भाजपा के मंत्रियों के शिविर जब लग रहे थे। तब फैसबुक पर सैल्फी युग शुरू हो गया था। अब मप्र सरकार कोलारस में सिंधिया सरकार से हार गई तो अब आम जनमानस ने सैल्फी नेताओं और भाजपाई नेताओं पर कमेंट करना शुरू कर दिए है। सोशल मीडिया पर कल दोपहर से ही भाजपा के नेता और सैल्फी के सरदारों पर कमेंट शुरू हो गए थे। सोशल पर एक कमेंट और फोटो धमाल मचा रहा है। कोलारस के जितेन्द्र शर्मा ने अपनी एफबी पर एक फोटो पोस्ट किया है। उस फोटो पर लिखा है कि कोलारस से रवाना हुई भाजपा की टीम...
Social Plugin