पिछोर में पहली बार निकाली गई चुनरी यात्रा

0
पिछोर। नगर मे आज नवदुर्गा महोत्सव के पावन अवसर पर महिला शक्ति संगठन के बैनर तले एक बिशाल चुनरी251मीटर लम्बी  यात्रा नगर के काली माता मन्दिर से बड़ा बाजार पाठक मोहल्ला गणेश चौक चाँदनी चौक रेंज मार्केट नई बस्ती कॉलेज चौराहा डाक बंगला होते हुये माँ बीजासेन माता मंदिर पर सम्पन्न हुई।

आज हुये इस चुनरी यात्रा कार्यक्रम मे शामिल हुए मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा प्राप्त सहित पिछोर जनपद के अध्यक्ष लोकपाल लोधी नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय पराशर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बीनू शर्मा प्रदेश महिला कार्यकारणी सदस्य सपना दुवे महिला आयोग की सदस्य नीलम बिंदल महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अर्चना अग्रवाल भाजपा के जिला महामंत्री जगराम यादव संगठन मंत्री बलवंत सिंह जिला पंचायत सदस्य राम सिंह यादव शामिल रहे ।

उक्त कार्यक्रम की संयोजक महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम के के राजौरिया के नेतृत्व मे हुए आज के इस ऐतिहासिक चुनरी यात्रा कार्यक्रम ने नगर मे खूब बाह बाही बटोरी, आज के इस कार्यक्रम मे शामिल हुए डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने महिला संगठन के इस कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से भूरि भूरि तारीफ करते हुए अपने सम्बोधन मे उमड़ी महिला शक्ति की भारी भीड़ को इस कार्यक्रम की सहभागी बनने पर बड़े सामाजिक बदलाव के लिए सुखद संकेत बताया तथा चुनरी यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला।

वही महिला संगठन की संयोजक पूनम राजौरिया ने सफल कार्यक्रम को अपनी सभी महिला शक्ति टीम के सदस्यों की मेहनत ओर समर्पण तथा नगरवासियो के सहयोग को प्रमुख बताया तथा सफलता का मुख्य आधार महिलाओ के संगठित होकर किये गए प्रयासों को दिया उक्त कार्यक्रम मे स्वागत भाषण श्रीमती दुर्गेश नन्दनी शर्मा ने दिया तथा महिला संगठन पर  श्रीमती रश्मि भट्ट ने अपने बिचार रखे तथा बाहर से आमंत्रित महिला शक्तियो ने भी अपने अपने सार्थक विचार रखे उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रेखा नीखरा तथा संचालन वीरेंद्र नीखरा ने किया ।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!