
सोमवार की शाम उसकी दुकान पर सोबरनसिंह रावत व उसके दो साथी आए और नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद जब दुकानदार ने उनसे रुपए मांगे तो उन्होंने रुपए देने से इंकार कर दिया और दुकानदार से बहस करने लगे। इसी बीच विवाद अधिक बढ़ गया कि आरोपियों ने उसके ऊपर खौलते तेल की गढ़ाई पटक दी जिससे वह जगह-जगह जल गया इसके बाद दुकानदार की मारपीट की एवं दुकान का सामान फैला दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने राजेश की शिकायत पर सोबरनसिंह रावत व उसके दो साथी निवासी चंद्रा कॉलोनी शिवपुरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।