सिंध का जल: सुबह तक ग्वालियर बाईपास पर पानी आने की संभावना

शिवपुरी। शिवपुरी क प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली सिंध जलावर्धन योजना को लेकर एक सुखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि किचड में फसी सिंध निकल चुकी है। कलेक्टर राठी ने आज इंटकवैल पहुचकर 316 मीटर पानी के लेवल पर लगे सभी बॉल्व खोलवा कर  पंप चालू कराने की कर्रवाई करने के निर्देश अमले को दिए। अब सिंध का पानी सुबह तक ग्वालियर बाईपास तक पहुंच सकता है। 

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि इंटेकबेल के सभी बॉल्व खोलकर पम्प चालू हो जाने से सतनवाड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट में पहुंचने के उपरांत पानी शहर की टंकियों में भरने हेतु भेजा जाएगा। कलेक्टर ने इस दौरान दोशियान कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सिंध जलावर्धन योजना के तहत घरों तक पानी भेजने हेतु आने वाली समस्याओं को बताए, जिससे उनका निराकरण किया जा सके।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, भाजपा के पार्षद भानू दुबे दोशियान कंपनी के अधिकारीगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री  एस.एल.बाथम, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  एच.पी.भार्गव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान बताया गया कि 316 मीटर के स्तर पर स्थित तीसरे गेट के भी बॉल्व खोले गए है।