
अभी हमारा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी है हम अपना अधिकार मांग रहे है और अधिकार मांगने पर भी प्रदेश सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है इसलिए हमें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहे है। इस विरोध प्रदर्शन में सहकारिता कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष शिशिर जादौन, सह कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़, संरक्षक विजयराज रघुवंशी, महासचिव राजकुमार शर्मा सहित सदस्यगण शकील खान,विनोद रावत, बृजेश धाकड़ आदि सहित समस्त सहकारिता कर्मचारी शामिल रहे।
भावांतर योजना होगी प्रभावित
मप्र सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल का सर्वाधिक प्रभाव इन दिनों भावांतर योजना पर होना तय है क्योंकि किसान जहां पंजीयन कराकर इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते है तो वहीं दूसरी ओर सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना भावांतर योजना इन दिनों सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लापरवाही की भेंट चढऩे वाली है जिसकी संपूर्ण जबाबदेही सहकारिता कर्मचारियों द्वारा पूर्व में जारी ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को दे दी है।