शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का नवां सामूहिक विवाह सम्मेलन शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां शिवपुरी के ब्राह्मण समाज द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक रामजी व्यास एवं सम्मेलन संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ने बताया कि 24 जून 2018 को ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं एवं समाज के उच्च पदों पर चयनित बालक बालिकाओं का एवं समाजसेवियों को भव्यता के साथ सम्मानित किया जाएगा तथा अगले दिवस 25 जून सोमवार को ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य वर वधुओं का नि:शुल्क विवाह कराया जाएगा।
सम्मेलन के सहभागी महेश शर्मा एवं रामलखन मुढौतिया ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां शिवपुरी ब्राह्मण समाज द्वारा अभी से प्रारंभ कर दी गई हैं। विवाह योग्य वर वधुओं का पंजीयन 20 मार्च से प्रारंभ कर दिया जावेगा। भव्यता के साथ होने वाला यह विवाह सम्मेलन 25 जून को शिवपुरी के हृदय स्थल गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा। समाज के वन्धुओं से अनुरोध है ब्राह्मण समाज के होने वाले नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील विवाह समिति ने की है।
अपील करने वालों में पुरूषोत्तमकांत शर्मा, राजेन्द्र दुबे खजूरी, दिलीप मुदगल, कैलाश नारायण दुबे, बीएम शर्मा, अरूण भार्गव, हरगोविन्द शर्मा, श्रीमती सावित्री भटेले, महावीर मुदगल, घनश्याम शर्मा, अरविन्द सड़ैया, राजकुमार शर्मा, राजकुमार सड़ैया, बृजेश दुल्हारा, जीपी मालवीय, सुनील उपाध्याय, प्रदीप शर्मा पूर्व पार्षद, पुरूषोत्तम शर्मा ककरौआ,कैलाश शर्मा सिरसौद, दिलीप त्रिवेदी, अमरदीप शर्मा, राजू शर्मा पत्रकार, संजय भार्गव, महेन्द्र शर्मा, राकेश धोबनी, राजबिहारी शर्मा, बबलू त्रिवेदी देवरी, कुलदीप शर्मा कूड़ा वाले, निर्मल पचौरी, अनिल अवस्थी के साथ समाज के सैकड़ों बन्धु शामिल हैं।
Social Plugin