पोहरी। जिले के पोहरी में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके आयोजक संजीव शर्मा उर्फ बंटी भैया एवं रामेश्वर धाकड़ थे। मिलन समाहरोह में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। होली मिलन समाहरोह में मुख्यातिथि के रूप में एनपी शर्मा शामिल हुए जहां सर्बप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। होली में सभी आपसी मतभेदों को भूलकर गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगाते है। वही पोहरी में सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर कार्य करे। विजय यादव ने कहा कि हमारे सिंधिया में बो ताकत थी उनके पास जनाधार था जहां कोलारस उप चुनाव में सरकार के सभी मंत्री लगे रहे लेकिन जीत महाराज सिंधिया की हुई।
सभी कार्यकर्ता एक हो जाइये ओर पंजे के लिए बोट दो ओर जिसको भी टिकट मिले उसके लिए मेहनत करो और महाराज सिंधिया की नीतियों का अनुसरण करें। अगर हमारे बिकार हमारे अवगुण हमने नही निकाले तो आने बाले समय मे परिणाम खराब होंगे। हमारे पुर्खों की लाज रखना है तो हमे सम्मान करना होगा और राजनीति अपनी जगह होती है और सम्मान अपनी जगह होता है।
इस अबसर पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा,केशव सिंह तोमर,विनोद भोराना, गजराज यादव,विनोद धाकड, मताचरण शर्मा,गोपाल त्रिवेदी जी,कल्याण सिंह वर्मा दुलहरा,रामप्रकाश वर्मा पूर्ब सरपंच दूल्हारा,राजेन्द्र पिपलोदा,भैया काजी,रामेश्वर बेहटा,अमन सिद्दकी, शानू काजी आईटी सेल प्रभारी पोहरी उपस्थिति थे।
Social Plugin