
इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने नरवर थाना प्रभारी सुरेश नागर को दी। थाना प्रभारी मय दल के मौके पर पहुंचे और उक्त लाश को पेड़ से नीचे उतरवाकर परिजनों को बुलाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बीते रोज नरवर में उक्त चपरासी का तहसीलदार से विवाद हो गया था।
बताया गया है कि उक्त चपरासी को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिल रहा था। इस कारण उसका परिवार अत्यंत दयनीय हालात में जीने को मजबूर था। हांलाकि पुलिस प्रताणना की बात से इंकार कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।