कोलारस। जिले के कोलारस के फूलराज होटल से कोई अज्ञात चोर 70 हजार रूपए के सोने के आभूषण ले उड़ा। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी कमलेश पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी बदरवास ने बताया कि वह फूलराज होटल में 13 मार्च को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया था वह फूलराज होटल के एक कमरे में ठहरा हुआ था। रात्रि 11:30 बजे के लगभग कोई अज्ञात चोर उसके कमरे में रखी अटैची में सोने की चैन, चिप सैट और अंगूठी जिसका मूल्य लगभग एक लाख रूपए है को चोरी कर ले गया।
Social Plugin