24 हजार 522 परीक्षार्थी ने हल किया 10वी के गणित का पर्चा, 20 मिनिट तक करते रहे ऑटीयों का इंतजार

शिवपुरी। बोर्ड परीक्षा के लिहाज से नकल को लेकर सबसे संवेदनशील माने जा रहे 10वीं का गणित विषय का प्रश्न पत्र शुक्रवार को जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ आयोजित किया गया। नकल पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर तरुण राठी ने इस बार चिन्हित केंद्रों पर विभिन्न् विभागों के जिला अधिकारियों को पूरे परीक्षा समय के लिए तैनात किया तो वहीं विभागीय और प्रशासनिक उडऩ दस्तों ने भी कई केंद्रों पर आमद दर्ज करवाई। 

राहत की बात यह रही कि किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। शुक्रवार को इस परीक्षा में जिलेभर में कुल 26 हजार 230 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 24 हजार 522 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 1708 परीक्षार्थी ऐसे थे जो गैर हाजिर रहे। 

हांलाकि पूरे जिले भर में पेपर से पहले आउट हो रही ऑटियों के चलते छात्र-छात्राए निश्चत समय के बाद परीक्षा हॉल में अंदर पहुंचे।  छात्र-छात्रांए लगभग 20 मिनिट तक सेंटर के बाहर ऑटियों का इंतजार करते दिखे।